boltBREAKING NEWS

रंगोली व रेली से दिया अनिवार्य मतदान का संदेश

रंगोली व रेली से दिया अनिवार्य मतदान का संदेश

रायपुर (किशन खटीक) । विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर द्वारा स्वीप कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के बाहर रंगोली एवं रैली का आयोजन किया गया। रैली पंचायत समिति रायपुर से होकर रायपुर के मुख्य मार्गों एवं गलियों से निकाली गई । रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए "1,2,3,4, वोट देने का करो विचार।। " बहकावे में कभी ना आना- सोच समझकर बटन दबाना।। " छोड़ो सारे काम- पहले करो मतदान" ।। सभी महिलाओं ने रैली में एकता का रूप देते हुए चुनरी की साड़ी पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीडीपीओ चेन्ना, महिला सुपरवाइजर चंदा तिवाडी, प्रतिभा सोनी, सुशील सेन, रामू आगाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र स्वर्णकार, रामलाल सुथार, रेखा वैष्णव, परवीन बानु, तारा सालवी, नफीसा बानु, प्रेम पूर्बीया, लाड वैष्णव,मंजू हरिजन सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।